सन्ता सिंह पर जब इतने चुटकुले बन गए और लोगों ने उनको महामूर्ख साबित कर दिया तो वे दुखी हुए उनहोंने यह साबित करने के लिए कि मेरे पास दिमाग है.
लोगों से चतुराई भरे कुछ सवाल करने शुरू कर दिए पेश हैं , उनके सवाल.
सन्ता का सवाल : एक आदमी दूध पीते-पीते मर गया, बताइए क्यों ?
नहीं पता न, तो सन्ता का जवाब सुनिए.
जवाब : क्योंकि भैंस अचानक बैठ गई.
Do you want to learn English ? Click Here.