एक आदमी प्रतिदिन सैलून पर जाकर नाई से पूछता ,' कितना टाइम है ?'
नाई बोलता , ' एक घंटे बाद आना. '
आदमी इसके बाद चला जाता और वापस नहीं आता. वह आदमी दूसरे दिन भी आकर फिर वही सवाल पूछता और चला जाता.
ऐसा लगातार पाँच दिन तक चलता रहा.
नाई ने परेशान होकर नौकर से कहा , ' देखो वह आदमी कहां जाता है ?'
नौकर ने वापस आकर नाई को बताया , ' साहब, वह आपके घर जाता है.'
Do you want to learn English ? Click Here.