मेरा पति धोखेबाज है

नवविवाहिता रो रही थी.

उसकी सहेली ने पूछा: ' क्या माजरा है ?'

' मेरे पति ने मुझे धोखा दिया है. वह पहले से शादीशुदा है. उसके पांच बच्चे हैं ,' नवविवाहिता ने सिसकते हुए बताया.

' हे राम! यह जानकर तो तुम्हें बहुत दुख हुआ होगा ?'

सहेली ने पूछा. ' हां , और मेरे तीनों बच्चे भी यह सुनकर खुश नहीं हैं. '
Do you want to learn English ? Click Here.