सन्ता के सवालों की जो बात चली थी, उसी श्रृंखला में अगला सवाल जो सन्ता ने पूछा था वह इस प्रकार से है -
सवाल : ज़िम्मेदारी क्या होती है ?
पूरी दुनिया उनके सवाल का मनमाफिक जवाब नहीं दे सकी.
विद्वान सन्ता जी का जवाब था - अगर पैंट के हुक टूट जाएं , तो चेन पर जो आती है उसे ज़िम्मेदारी कहते हैं.
Do you want to learn English ? Click Here.