कूड़ा - करकट जलाना था तो बिजली गिरी

संता : ओये खोते देख कुदरत मेरी कितनी मदद करती है. मुझे कुछ पेड़ काटने थे और तूफान ने आकर मेरी समस्या हल कर दी.

फिर मुझे कूड़ा - करकट जलाना था तो बिजली गिरी और वह खुद - बखुद जल गया.

बंता : अच्छा अब तू क्या करने वाला है ?'

संता : मुझे जमीन से आलू निकालने हैं , इसलिए भूचाल का इंतजार कर रहा हूँ.
Do you want to learn English ? Click Here.