कुछ लोग सन्ता को पीट रहे थे, मगर सन्ता हँसे जा रहे थे.
इतने में पुलिस वाले आ गए.
उन्होंने सन्ता से पूछा : ये लोग तुम्हें पीट रहे हैं और तुम हँसे जा रहे हो.
सन्ता : हंसूं नहीं तो क्या करूं. ये लोग मुझे बन्ता समझकर पीट रहे हैं , जबकि मैं सन्ता हूं.
Do you want to learn English ? Click Here.