मेरी प्यारी ! 100 किसेज़ भेज रहा हूं

बार डांसरों पर पैसे उड़ाने के बाद पति ने

पत्नी को लिखा : मेरी प्यारी , मैं इस महीने पैसे नहीं भेज सकता इसलिए 100 किसेज़ भेज रहा हूं.

पत्नी ने जवाब दिया : मेरे सुहाग, 100 किसेज़ भेजने के लिए धन्यवाद.

मैं आपको पूरे महीने का हिसाब भेज रही हूं --

1. दूधवाला दो किस में महीने भर का दूध देने को तैयार है.

2. बिजली वाले को सात किसिस में समझा लिया है.

3. मकानमालिक रोज आता है और भाड़े के बदले दो-तीन किस ले जाता है.

4. सुपरमार्केट का मालिक सिर्फ किस से नहीं मान रहा है, उसे दूसरी आयटम्स भी देनी होंगी.

5. बाकी खर्च - 40 किसिस.

आप मेरी चिंता मत करें. मेरे पास अभी भी 35 किस बैलेंस हैं, मैं उनसे महीने भर का काम चला लूंगी.
Do you want to learn English ? Click Here.