हवलदार संता की चालाकी

संता हवलदार ने एक खतरनाक चोर को पकड़ लिया.

संता हवलदार : चल थाने , बड़ी मुश्किल से पकड़ में आया है.

चोर : लेकिन हवलदार जी , आपके पास हथकड़ी तो है ही नहीं. आप यहीं रुकिए मैं लेकर आता हूं.

संता हवलदार : रुक जाओ , मुझे मूर्ख समझते हो. मैं मौका दूं ताकि तुम भाग जाओ ? तुम यहीं रुको मैं हथकड़ी लेकर आता हूं.
Do you want to learn English ? Click Here.